7
कोटद्वार । जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता वीडी नवानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। इस संबंध में सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनका निधन पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी पद से सेवानिवृत्त होने के बाद पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। तत्पश्चात बूथ स्तर से शीर्ष स्तर तक पार्टी के लिए उन्होंने ईमानदारी से कार्य किया। पार्टी के लिए किए गए उनके कार्य को भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलबीर सिंह रावत, गोपाल सिंह गुसाई, रंजना रावत, पीएल खंतवाल, मनोज बिष्ट, राजा आर्य और राजेंद्र असवाल सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।