कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मांग को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

by janchetnajagran
 
कोटद्वार। महानगर कांग्रेस व यूथ कांग्रेस ने गौरव सैनिकों और वीर नारियों की वन रैंक, वन पेंशन योजना में आई विंसगतियों को दूर करने की मांग की है। इस संबंध में कार्यकर्ताओं ने महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय मित्तल और यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय रावत के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में बताया गया है कि उत्तराखंड सहित पूरे देश में गौरव सेनानी व वीर नारियां वन रैंक, वन पेंशन-2 में आई विंसगतियों को दूर की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। कहा कि विसंगतियों को दूर करना आवश्यक है। ज्ञापन में सैनिक विधवाओं व वीर नारियों की पेंशन भी सर्विस पेंशन के समान करने, सभी रैंकों के लिए अपंग व विकलांग पेंशन व मिलिट्री सर्विस पे बराबर करने, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति, पूर्व सैनिकों को समान पद, समान पेंशन का लाभ देने व सैन्य कामया के लिए पृथक वेतन आयोग का गठन करने की मांग की गई है। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में धीरेंद्र सिंह बिष्ट, महावीर सिंह रावत, सुदर्शन रावत, अंकुश घिल्डियाल, प्रमोद रावत, राजा आर्य, सुधा असवाल, प्रीति सिंह और तनिष्क डबराल आदि थे।

Related Posts