कांग्रेसियों ने रखा मनरेगा बचाने को उपवास

by

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली कांग्रेस कमेटी की ओर से रविवार को बस स्टेशन गोपेश्वर में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत उपवार रखा। चमोली कांग्रेस पार्टी ने बस स्टेशन गोपेश्वर में मनरेगा बचाओं संग्राम के तहत सरकार के खिलाफ गांधी जी के चित्र के साथ उपवास किया। काम का कानूनी अधिकार सुरक्षित रखने तथा मनरेगा को पूर्व स्वरूप में बहाल करने की मांग जोरदार ढंग से उठाई गई। वक्ताओं का कहना था कि सरकार मजदूरों के कानूनी हकों को छीनने का काम कर रही है। इसमें राज्यों के अंश को शामिल कर सरकार ने योजना की मंशा पर ही पलीता लगा कर रख दिया है। जाहिर है कि सरकार का मजदूरों को काम के जरिए रोजगार देने का कोई इरादा नहीं है। इसलिए मनरेगा को समाप्त किया गया है। अब यह सब बर्दाश्त नहीं होगा।

इस दौरान नगराध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, जिलाध्यक्ष महिला ऊषा रावत, आनंद सिंह पंवार, महेंद्र सिंह नेगी, संदीप भंडारी, मुकुल बिष्ट, अवतार सिंह सनवाल, कुंवर सिंह भंडारी, अरुणा डंडवासी आदि मौजूद रहे।

Related Posts