चमोली : समूह की महिलाओं की आजीविका संवर्द्धन के दिए 35 हजार की सहयोग राशि

by

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकासखण्ड के मंडल घाटी स्वायत्त सहकारिता बैरागना में गुरूवार को ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना (रीप) की ओर से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की आजीविका सम्बर्द्धन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए निर्धन, विधवा एवं विकलांग परिवार को अल्ट्रा पूअर (अति निर्धन एवं अत्यन्त निर्धन) 12 महिलाओं को 35 हजार रुपये प्रति लाभार्थी को कलस्टर अध्यक्ष देवेश्वरी देवी की ओर से सहयोग राशि के चैक वितरित किये गये।

इस अवसर पर रीप परियोजना से सहायक प्रबंधक राजवर सिंह बिष्ट ने परियोजना के उद्देश्यों को लाभार्थियो को बताया गया। सहायक प्रबन्धक महेन्द्र सिंह कपोला ने जानकारी देते हुए बताया कि अल्ट्रा पूअर लाभार्थियों को आजीविका गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अल्ट्रा पूअर पैकेज दिया जा रहा हैं इस सहयोग धनराशि से वे अपनी अम्वीविका गतिविधि जिसमें डेयरी, पशुपालन, मुर्गी पालन, दुकान चलाकर अपनी आजीविका संचालित करेंगी। ताकि उनकी आजीविका में सुधार हो सके। इस अवसर पर आजीविका समन्वय देवेंद्र नेगी, सेमवाल अंशुल लतादेवी, अनामिका, रामेश्वरी सेमवाल आदि मौजूद थे।

Related Posts