दैनिक संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ वन विभाग का लगातार 22वें दिन कार्य बहिष्कार

by janchetnajagran
 
कोटद्वार। दैनिक संविदा आउटसोर्स कर्मचारी संघ वन विभाग उत्तराखण्ड के उपनल, आउटसोर्स कर्मचारियों का कार्यबहिष्कार सोमवार को कोटद्वार स्थित स्वागती केन्द्र में 22वें दिन भी सुचारू रूप से गतिमान रहा । संघ के प्रदेश अध्यक्ष चन्दप्रकाश ने बताया कि सोमवार को लैन्सडौन स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में प्रदेश अध्यक्ष चन्दप्रकाश ने विधायक महन्त दलीप रावत लैन्सडौन विधान सभा क्षेत्र को उपनल कार्मिकों को विगत 6 माह के वेतन भुगतान की मांग व शासन से जारी 18 जुलाई के शासनादेश को निरस्तीकरण के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया गया । उन्होने बताया कि उच्च स्तर पर इस सम्बन्ध में वार्ता चल रही है। संघ प्रदेश संरक्षक देवेन्द्र सिंह ने बताया कि शीघ्र ही वन भवन देहरादून कूच की तैयारी चल रही है। शीघ्र आन्दोलन को प्रदेशव्यापी बनाया जायेगा। कार्यबहिष्कार में प्रदेश संरक्षक देवेन्द्र सिंह, शाखा अध्यक्ष राम सिंह खाती, कोषाध्यक्ष प्रदीप जुयाल, मुकेश, नीरज, रोबिन, धर्मेन्द्र, बचन सिंह, अनूप, विकास, हेमा, रविन्द्र बिष्ट, विपिन, बिजेंद्र गुसाईं, जीत सिंह, नरेश भट्ट, प्रमोद, डबल सिंह, मोहन चन्द्र, दीपक चौधरी, पवन आदि मौजूद रहे ।


Related Posts