नवोदय विद्यालय गैरसैण के भीषण अग्नि कांड में सुझबुझ से बच्चों की जान बचाने वाले छात्र को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिए जाने की मांग

by

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के नीती-माणा घाटी कल्याण समिति की ओर से सोमवार को जिलाधिकारी चमोली के माध्यम से प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन भेजकर राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैण में हुई भीषण अग्नि कांड में भवन के अंदर सोये हुए छात्रों को अपनी सुझबुझ से बचाने वाले छात्र रोहित रावत को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार दिए जाने की मांग की है।

ग्राम प्रधान पुष्कर सिंह राणा, कीरत भंडारी, नरेंद्र सिंह रावत का कहना है कि बीते 19 सितम्बर की रात्रि को नवोदय विद्यालय के भवन में आग लग गई थी। जिससे भवन के अंदर रखा हुआ सारा सामान स्वाहा हो गया था। उसी के बगल में विद्यालय में अध्ययनरत 40 छात्र भी सोये हुए थे। अचानक उनके साथ के छात्र रोहित रावत को इसकी भनक लगने पर अपनी सुझबुझ से वहां सोये हुए सभी छात्रों को बाहर निकाला गया। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। ऐसे में इस वीर बालक को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर बालक को पुरस्कार देने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पुष्कर सिंह राणा, कीरत भंडारी, नरेंद्र रावत, प्रेम सिंह राणा आदि शामिल थे। इस अवसर पर समिति की ओर से नव नियुक्त जिलाधिकारी का शॉल ओडा कर चमोली जिले में स्वागत भी किया।

 

Related Posts