एलोपैथिक वेलनेस सेंटर खोलने की मांग

by
 
कोटद्वार । वरिष्ठ नागरिक संगठन ने प्रदेश सरकार से अर्द्ध सैनिक बलों और केंद्र सरकार के कर्मचारियों सहित आम लोगों के लिए कोटद्वार में केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत एलोपैथिक वेलनेस सेंटर खोलने की मांग की है। गुरुवार को जारी एक बयान में संगठन महासचिव विनोद नेगी ने कहा कि यह सुविधा अभी केवल देहरादून में उपलब्ध है। कोटद्वार और आसपास के क्षेत्रों में अर्द्ध सैनिक बलों और केंद्र सरकार की सेवाओं से सेवानिवृत्त कर्मचारी बड़ी संख्या में रहते हैं। कोटद्वार के निकटवर्ती शहरों में इस प्रकार की सेवा उपलब्ध नहीं है इसलिए कोटद्वार में भी एलोपैथिक वेलनेस सेंटर खोला जाना चाहिए।

Related Posts