विकास खण्ड नंदानगर के ग्राम पंचायत लुंतरा में विशेष कार्याधिकारी धर्मेंद्र ने सुनी जनता की समस्याऐं, समाधान का दिया आश्वासन

by janchetnajagran

गोपेश्वर (चमोली)। जिले के नंदानगर (घाट) विकास खण्ड के ग्राम पंचायत लुंतरा में कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी धर्मेंद्र पयाल की अध्यक्षता में सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें क्षेत्र की जनता ने अपनी समस्याऐं रखी। विशेष कार्याधिकारी ने समस्याओं के समाधन का भरोसा दिलाया। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने शिक्षा, सड़क, पेयजल, रोजगार की समस्याएं विशेष कार्याधिकारी के समक्ष रखी। जिसका समाधान किये जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत मे मनरेगा, राज्य वित्त, विधायक निधि, कृषि विभाग एवं उद्यान के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर विकास खण्ड के बीडीओ बिलेश्वर पन्त, ज्येष्ठ उप प्रमुख अब्बल सिंह कठैत, ग्राम प्रधान कलम सिंह, सदस्य क्षेत्र पंचायत अनिल बिष्ट, एडीओ पंचायत मनोज कुमार, उप समाज कल्याण अधिकारी सुनील नेगी, ग्राम विकास अधिकारी जगदीश कुंजवाल, लखपत सिंह रावत, हयात बिष्ट, डीपीओ मनरेगा रुचि कैलखुरा, बीएमएम देवश उनियाल, ग्राम पंचायत अधिकारी अनीषा नेगी, एडीओ उद्यान राजकिशोर चन्द्रवाल, एडीओ कृषि मांगेराम उपस्थित रहे।

Related Posts