2
- हरिद्वार पुलिस की मेजबानी में अन्तरजनपदीय पुलिस हॉकी टूर्नामेंट का हुआ आगाज
- उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड के सचिव DIG जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंडूरी के कर कमलों से हुआ खेल का शुभारंभ
- वंदना कटारिया स्टेडियम में चलेगा 04 दिवसीय टूर्नामेंट, हॉकी स्टिक का बिखरेगा जादू
- प्रतियोगिता की विजेता बनने के लिए आपस में दो-दो हाथ करेंगी 14 टीमें
- उद्घाटन मैच में मेजबान हरिद्वार पुलिस की अल्मोड़ा से होगी भिडंत, कुछ पल में हो रही शुरुआत
- आप भी हैं खेल के शौकीन तो स्टेडियम पहुंचकर देखें मैच
- 22 वीं अन्तरजनपदीय एवं वाहिनी हॉकी प्रतियोगिता का आज 29 सितम्बर 2024 को वन्दना कटारिया हॉकी स्टेडियम रोशनाबाद में विधिवत आगाज हुआ।
हरिद्वार : एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अन्य जनपद पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्य अतिथि को गुलदस्ता देकर स्वागत करने के पश्चात सचिव उत्तराखण्ड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खंण्डूरी द्वारा उत्तराखंड पुलिस के विभिन्न जनपद एवं वाहिनी की 14 टीमों के बीच खेली जा रही प्रतियोगिता के टीम मैनेजर से परिचय प्राप्त कर मैदान स्टिक से गोल मारकर खेल का शुभारंभ किया गया एवं खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की शपथ दिलाते हुये सभी टीमों के प्रतिभागियों को अनुशासन में रहकर उक्त प्रतियोगिता में अपना 100% देने हेतु प्रेरित करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दी गईl शानदार मार्च पास के गवाह बने दर्शकों ने इस दौरान अहम पलों को अपने मोबाइल में संजोने के साथ ही तालियां बजाकर सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया।
पुलिस टीम जनपद / वाहिनी
जनपद अल्मोड़ा, चंपावत, देहरादून नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल,पिथौरागढ़ टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, 31 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, 46 वाहिनी पीएसी रुद्रपुर, 40 वाहिनी पीएसी हरिद्वार, आईआरबी प्रथम, आईआरबी द्वितीय
मेजबान हरिद्वार पुलिस व जनपद अल्मोड़ा पुलिस टीम के बीच खेले गए हॉकी टूर्नाम उद्घाटन मैच में मेजबान टीम ने अपने खिलाड़ियों के आक्रामक खेल की बदौलत 6-0 की एकतरफा जीत दर्ज की। फर्स्ट हॉफ में हरिद्वार पुलिस ने अनुभवी फॉरवर्ड भरत नेगी और सूरज नेगी की अगुवाई में विपक्षी रक्षापंक्ति को भेद 04 दनदनाते गोल मारे। सेकेंड हॉफ में चंपावत द्वारा लगातार आक्रमण किए गए लेकिन हरिद्वार की रक्षापंक्ति में मौजूद अमित असवाल, मुकेश नेगी, संजय रावत और गोलकीपर रघुनाथ पंचपाल ने हर आक्रमण को नाकामयाब कर दिया। इस दौरान रवि रावत और किशोर नेगी ने 1-1 गोल कर हरिद्वार पुलिस की बढ़त 6-0 कर दिया जो मैच के अन्त तक बनी रही।