डीआईजी पी. रेणुका देवी ने की थानावार अपराध समीक्षा, कहा जीआरपी थानों में नियुक्त महिला एवं पुरुष कर्मियों की रोटेशन वाईज लगायी जाये ड्यूटी, दिए निर्देश

by janchetnajagran
हरिद्वार : पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड पी. रेणुका देवी द्वारा जीआरपी मुख्यालय हरिद्वार के सभागार में अपराध समीक्षा बैठक व अधिकारी/कर्मचारीगणों का सम्मेलन लिया गया। जिसमे  पुलिस उप महानिरीक्षक, रेलवेज द्वारा सम्मेलन में थानावार अपराध समीक्षा करते हुये बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये गये। डीआईजी पी. रेणुका देवी ने ️सभी थाना प्रभारियों को लम्बित अभियोगों के सफल अनावरण एवं अभियोगों से सम्बन्धित सम्पत्ति की शत- प्रतिशत बरामदगी हेतु निर्देशित गया । सभी थाना प्रभारियों को थानों में लम्बित मालों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये एवं न्यायालय से निर्णित लम्बित मालों के नियमानुसार निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । 
डीआईजी पी. रेणुका देवी ने सभी थाना प्रभारियों को थानों में न्यायालय से प्राप्त होने वाली आदेशिकाओं का शत- प्रतिशत तामील कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया । सभी थाना प्रभारियों को अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पूर्व में चोरी, लूट, जहरखुरानी आदि की घटना कारित करने वाले अपराधियों का डाटा सीमावर्ती जीआरपी थानों से साथ साझा करते हुये मासिक रुप से समन्वय बैठक आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये । सभी थाना प्रभारियों को थानों पर स्थापित महिला हैल्प डैस्क को सुदृढ़ करने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गये ।  
डीआईजी पी. रेणुका देवी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने के लिये एवं रेलवे ट्रैक पर अनावश्यक सामान फेंकने वालो को अपील के माध्यम से जागरुक करने हेतु रेलवे ट्रैक के निकट स्थित ग्राम, मौहल्लो, कस्बो के रहने वाले व्यक्तियों के साथ समय-समय पर गोष्ठी आयोजित की जाये। जीआरपी उत्तराखण्ड के सोशल मीडिया पेज को और अधिक सुदृढ़ किया जाय एवं जीआरपी द्वारा किये जा रहे अच्छे कार्यों का प्रचार प्रसार किया जाये।  थानों में नियुक्त महिला एवं पुरुष कर्मियों की रोटेशन वाईज ड्यूटी लगायी जाये। आगामी कांवड़ मेला-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जीआरपी के सभी थानों/चौकियों से आवश्यक ड्यूटियों में लगे कर्मचारियों को छोड़कर शेष सभी जनशक्ति का मेला ड्यूटी में उपयोग किया जाये। ️साथ ही उप निरीक्षक देवेंद्र प्रसाद थपलियाल को उनके स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर जनपद उत्तरकाशी हेतु जीआरपी मुख्यालय से सम्मान सहित विदाई देकर जनपद उत्तरकाशी रवाना किया गया।
अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक, रेलवजे उत्तराखण्ड अजय गणपति कुंभार, अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखण्ड अरुणा भारती, प्रतिसार निरीक्षक जीआरपी लाईन बिपेन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक जीआरपी देहरादून त्रिवेन्द्र सिंह राणा, थानाध्यक्ष जीआरपी हरिद्वार अनुज सिंह, थानाध्यक्ष जीआरपी काठगोदाम रमेश नेगी, थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर ममता गोला एवं समस्त शाखा प्रभारी पुलिस कार्यालय जीआरपी उत्तराखण्ड आदि अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।











Related Posts