सीडीओ वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कौशल विकास समिति की बैठक आयोजित, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

by

टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी, टिहरी गढ़वाल वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला कौशल विकास समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में स्किल गैप पर चर्चा की गई। इस दौरान महाप्रबन्धक, जिला उद्योग केन्द्र, नरेन्द्रनगर शैली डबराल के द्वारा बताया गया कि जो विभिन्न उद्योगों से फीडबैक आया है, उसके अनुसार जो कोर्सेस आईटीआई और पॉलीटेक्निक में दिए जा रहे हैं, वो उद्योग के अनुकूल नहीं हैं। विभिन्न उद्योगों में जैसे फार्मा, पैकेजिंग, रेडिएटर, फोटोग्राफ मेकिंग, उच्चस्तरीय कोर्सेस जैसे मशीन लर्निंग, ए०आई०, रोबोटिक्स आदि की आवश्यकता है, जो आईटीआई और पॉलीटेक्निक में नहीं है। विद्यार्थियों में सॉफ्ट स्किल की कमी के कारण भी बेहतर जॉब प्राप्त नहीं कर पाते हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि आईटीआई और पॉलीटेक्निक में चलाए जा रहे कोर्सेज को अपडेट किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें तथा कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग द्वारा चलाए जा रहे, विदेश रोजगार प्रकोष्ठ में लैंग्वेज कोर्सेस के समकक्ष सॉफ्ट स्किल कोर्सेस को आईटीआई और पॉलीटेक्निक में भी संचालित किए जाए। बैठक में सेवायोजन अधिकारी टिहरी लक्ष्मी यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा, आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related Posts