डीएम आशीष भटगांई ने विभिन्न विभागों के 49 प्रस्तावों को दी मंजूरी, आपदा एवं विकास कार्यों में आएगी तेजी

by
बागेश्वर : आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुनः निर्माण एवं विकास कार्यों में आएगी तेजी। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने राज्य आपदा मोचन निधि एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि में प्राप्त 49 प्रस्तावों को दी मंजूरी। सोमवार को जिला सभागार में आयोजित कार्यकरणी समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने 49 योजनाओं के प्रस्ताव पास किए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिन प्रस्तावों की स्वीकृति मिल चुकी है उनके कार्य जल्द प्रारम्भ कर लिए जाए। साथ ही जिन विभागों के प्रस्ताव मूल्यांकन समिति को उपलब्ध नही हुए है वे शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर समिति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
 जिलाधिकारी ने आज शिक्षा विभाग के 29 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की। वहीं लोक निर्माण विभाग कपकोट के 2,वाप्कोस के 3,जिला पंचायत के 4, खंड विकास कार्यालय कपकोट के 01, सिंचाई विभाग के 01,पेयजल के 3, पीएमजीएसवाई के 6 कुल 49 प्रस्ताव जिसकी लागत करीब 1 करोड़ से अधिक है की स्वीकृति प्रदान की। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिन योजनाओं के प्रस्तावों को स्वीकृति मिल चुकी है उनके निर्माण कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता,गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें। 
बैठक में एडीएम एनएस नबियाल,डीएचओ आरके सिंह,ईई लोक निर्माण विभाग संजय पांडे,अमित पटेल,ईई पीएमजीएसवाई अमरीश रावत,जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 
 

Related Posts