9
- जिले में इस वर्ष 51 परीक्षा केंद्रो पर 6847 परीक्षार्थी देंगें हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा
बागेश्वर : उत्तराखंड परिषदीय परीक्षा वर्ष-2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी अशीष भटगांई की अध्यक्षता में परिषदीय परीक्षा केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक हुई। जिसमें परीक्षा केन्द्रों के प्रस्तावों, संवेदनशील, अति संवेदनशील एवं अधिक दूरी वाले परीक्षा केन्द्रों पर विचार विमर्श एवं चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्युत, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर सहित अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं की भली भांति जांच कर ली जाए। जहां पर कोई कमी है,उसे समय रहते दुरुस्त किया जाए। जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा के लिए निर्धारित एसओपी का अक्षरशः अनुपालन करने के निर्देश देते हुए इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरतने की हिदायत दी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन ने बताया कि इस वर्ष नये केंद्रों के लिए कोई भी प्रस्ताव प्राप्त नही हुए है। विगत वर्ष की भांति ही इस वर्ष भी हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा के लिए 51 केंद्र बनाए जाएंगे। जनपद के 6847 छात्र-छात्राएं इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होगें। इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में 1665 बालक तथा 1690 बालिकाओं सहित कुल 3355 छात्र शामिल होगें। जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 1659 बालक तथा 1833 बालिकाओं सहित कुल 3492 विद्यार्थी शामिल होगे। जिले में प्रस्तावित संवेदशील परीक्षा केंद्रों की संख्या दस है जबकि अतिसंवेदनशील में कोई भी परीक्षा केन्द्र नही है। बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, अनुराग आर्या, प्रधानाचार्य केएन कांडपाल, शोभा टम्टा आदि मौजूद थे।