डीएम डॉ. आशीष चौहान ने ली उद्योग मित्र की बैठक, उद्योग विभाग की कार्यशैली के प्रति की नाराजगी व्यक्त, दिए सख्त निर्देश

by
पौड़ी : जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने जिला कार्यालय सभागार में उद्योग मित्र की बैठक ली। उन्होने स्टार्टअप को सुगम वातावरण प्रदान करने के लिए एक समिति का गठन करने, बैठक में प्रस्तुत प्रतिपूर्ति दावों को लेकर महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिये कि जिन उद्योगों द्वारा दावें प्रस्तुत किये गये है उनका प्रोडक्शन/मैन्यूफेक्चरिंग सम्बंधी आंकडे एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
सोमवार को आयोजित उद्योग मित्र की बैठक में उद्योग विभाग द्वारा 6 करोड 62 लाख 49 हजार 670 रूपये की धनराशि के 143 प्रतिपूर्ति दावें प्रस्तुत किये गये। जिसमें 1 करोड़ 86 लाख 24 हजार 929 रु के 86 ब्याज प्रतिपूर्ति दावें, 4 करोड़ 52 लाख 88 हजार 341 रूपये की धनराशि के 52 विद्युत प्रतिपूर्ति दावें व 23 लाख 36 हजार 400 रूपये की धनराशि के 05 दावें राज्य परिवहन उपादान के शामिल है। जिलाधिकारी ने विद्युत व ब्याज प्रतिपूर्ति दावों को लेकर महाप्रबंधक उद्योग को निर्देश दिये कि प्रस्तुत दावों के सापेक्ष उत्पादन या मैन्युफैक्चरिंग सम्बंधी आंकडे एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। पूर्व बैठकों में दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने पर जिलाधिकारी द्वारा उद्योग विभाग की कार्यशैली के प्रति नाराजगी व्यक्त की गयी।
जनपद क्षेत्रांतर्गत स्टार्टअप को सुगम वातावरण उपलब्ध कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद स्तर पर एक समिति का गठन किया जा रहा है। जो स्टार्टअप को बुनियादी सुविधाओं के साथ-साथ सुगम वातावरण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्व होगी।
जनपद स्तरीय हथकरघा/हस्तशिल्प एवं लघु उद्योग पुरुस्कार योजना के तहत घरेलू साफ-सफाई सम्बंधी उत्पाद बनाने वाली कम्पनी मै0 अरिहन्त गृह उद्योग जौनपुर कोटद्वार को प्रथम जबकि हर्बल चाय बनाने वाली कम्पनी डिवाईन अर्थ हर्बल इण्टरप्राईजेज, कौड़िया कोटद्वार को द्वितीय पुरुस्कार के लिए चुना गया। गौरतलब हो कि प्रथम स्थान पर चयनित फर्म को पुरस्कार स्वरूप 6000 रूपये जबकि द्वितीय स्थान पर चयनित फर्म को 4000 रूपये पुरस्कार स्वरुप दिये जायेंगे।  
बैठक में मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चंद, महाप्रबंधक उद्योग सोमनाथ गर्ग, एसीएमओ पारुल गोयल, एलडीएम प्रताप सिंह राणा, जिला पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी शैलेन्द्र पाण्डे, एसडीओ विद्युत गोविन्द सिंह रावत, जिला खाद्यय अभिहित अधिकारी अजब सिंह रावत सहित उद्योग मित्र उपस्थित थे।
 

 

Related Posts