- 75 दिन पुरानी शिकायत का जिलाधिकारी ने किया त्वरित निस्तारण
- मुख्यमंत्री की पहल पर, जिलाधिकारी द्वारा 75 दिन पुरानी शिकायत का शीघ्र निस्तारण
- लंबित शिकायतों के निस्तारण में जिलाधिकारी की तत्परता: 75 दिन पुरानी शिकायत का हुआ समाधान
- जनसुनवाई में 75 दिन से लंबित शिकायत का त्वरित समाधान
नरेंद्रनगर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण की मुहिम का असर अब धरातल पर दिखाई देने लगा है। इसी कड़ी में, मंगलवार को नरेंद्रनगर तहसील दिवस पर आयोजित जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी की तत्परता से सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज एक 75 दिन पुरानी महत्वपूर्ण शिकायत का त्वरित निस्तारण किया गया। इस कार्रवाई से न केवल शिकायतकर्ता को राहत मिली, बल्कि सरकार और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी लोगों का विश्वास बढ़ा है।
मंगलवार को नरेंद्रनगर तहसील दिवस पर जनसुनवाई के दौरान, सीएम हैल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज शिकायत जो 23 मई, 2025 को संजीव दिवाकर निवासी चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश के द्वारा सीएम हैल्पलाईन पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता संजीव दिवाकर द्वारा बताया गया कि ढालवाला चन्द्रेश्वरनगर में टैप किये गये नाले पर उनके घर के सामने शीशमझाड़ी में रामबाबू नाम के व्यक्ति द्वारा नाले पर सीडियां बनाकर सड़क पर अवैध अतिक्रमण किया गया है, जिससे नाले वाली सड़क की चौडाई कम हो रही है एवं आवागमन करने में आमजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसके क्रम में तहसीलदार नरेन्द्रनगर से जांच आख्या प्राप्त की गयी है, प्राप्त जांच आख्यानुसार ग्राम ढालवाला (शीशमझाडी) में शिकायतकर्ता संजीव दिवाकर की उपस्थिति में सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता दर्नियान सिंह असवाल एवं अपर सहायक अभियन्ता आशीष कुण्डल के साथ मौके का संयुक्त निरीक्षण किया गया। 04 अगस्त 2025 को मौके पर जाकर सिंचाई विभाग के प्रतिनिधियों के साथ शिकायतकर्ता के समक्ष ही प्रश्नगत अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया, तपश्चात् मौके पर ही शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण किया गया, जिस संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा लिखित सहमति व्यक्त की गयी है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।