थराली आपदा में लगातार 36 घंटों से निगरानी रख रहें है डीएम संदीप तिवारी, आपदा प्रभावित चेपड़ो बाजार का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से बात कर जाना उनका हाल, अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत कार्य करने के दिए निर्देश

by
  • जिलाधिकारी संदीप तिवारी थराली में अतिवृष्टि से आयी आपदा क्षेत्र की लगातार निगरानी रख रहें है
  • जिलाधिकारी ने किया आपदा प्रभावित चेपड़ो बाजार का निरीक्षण , स्थानीय लोगों से बात कर जाना उनका हाल
  • जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित लोगों से बात कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की
  • जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मार्ग सुचारु रखने, विद्युत, पानी की व्यवस्था सुचारु करने के दिए निर्देश

थराली : पिछले 36 घंटो से लगातार आपदा स्थल पर पंहुच कर जिलाधिकारी संदीप तिवारी थराली में आपदा क्षेत्र का निरीक्षण कर रहें है, उन्होंने चेपड़ो बाजार का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। तत्काल व्यवस्था के रूप में उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को भोजन, स्वच्छ पेयजल,रहने की व्यवस्था तथा आवश्यक चिकित्सीय सुविधा सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित लोगों से बात की, उन्होंने सभी स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की, साथ ही उन्होंने कहा कुलसारी में बनाये गए आपदा राहत केंद्र में प्रभावित लोगों के लिए आवास और खाने की व्यवस्था की गयीं है। उन्होंने विद्युत, पानी की व्यवस्था सुचारु करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने एसडीएम कर्णप्रयाग सोहन सिंह रांगण को प्रभावित लोगों के नाम, उनकी संपत्ति के हुए नुकसान की लिस्ट बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने आश्वासन दिया सभी व्यवस्थाएं शीघ्र सुचारु कर ली जाएंगी। प्रशासन युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, एसडीएम सोहन सिंह रांगड़, एसडीएम थराली पंकज भट्ट, पुलिस उपाधिक्षक अमित कुमार सैनी,पुलिस उपाधीक्षक मदन कुमार बिष्ट साथ ही अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

Related Posts