मानसून सत्र की समय रहते व्यवस्था चाक चौबंद करे – डीएम संदीप तिवारी

by

गोपेश्वर (चमोली)। आगामी 19 अगस्त से ग्रीष्मकालीन गैरसैण में होने वाले  उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी ने अधिकारियों को समय रहते हुए सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। 

शनिवार को डीएम तिवारी की अध्यक्षता में विधान सभा के मानसून सत्र की समीक्षा बैठक में उन्होंने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सत्र के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को समय  से पूरा किया जाए। उन्होंने सत्र के दौरान आवास की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम गठित कर सभी आवासों में विद्युत आपूर्ति, पेयजल, साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने को कहा जिससे सत्र के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

डीएम ने गैरसैण में चल रहे निर्माण कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उरेड़ा के अधिकारियों को सत्र के दौरान विद्युत आपूर्ति के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने को कहा। जिला पूर्ति अधिकारी को सत्र के दौरान आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने, जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा सत्र अवधि में निरंतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि मानसून सत्र के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत गैरसैण में जगह-जगह बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे तथा पुलिस कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जाएगी। हेलीपैड क्षेत्र में सेफ हाउस भी स्थापित किया जाएगा जिससे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला विकास अधिकारी केके पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत आदि मौजूद थे।

Related Posts