नंदानगर आपदा : सड़क मार्ग बाधित होने से बढ़ी चुनौती, डीएम-एसपी ने पैदल चलकर संभाला रेस्क्यू ऑपरेशन का मोर्चा

by

गोपेश्वर। जिलाधिकारी संदीप तिवारी तथा पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार नंदानगर ब्लॉक की इस आपदा को लेकर मौके पर डटे हुए है। उन्होंने स्वयं ही रेस्क्यू आपरेशन का मोर्चा संभाला है। हालांकि सरकारी अमले को घटना स्थल तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अतिवृष्टि के कारण नंदप्रयाग-नंदानगर तथा सेरा-धुर्मा मोटर मार्ग के अवरूद्ध रहने के कारण एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों को मौके पर पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई स्थानों पर तो उन्हें पैदल ही चलकर मोर्चा संभालना पड़ा। डीएम और एसपी भी ज्यादातर स्थानों पर पैदल चल कर प्रभावित क्षेत्र पहुंचे। सरकारी अमले को भी सड़क मार्ग बाधित होने के कारण प्रभावित क्षेत्र पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके चलते सरकारी अमले को प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने में विलंब भी हुआ। जेसीबी मशीनों से सड़क मार्ग को खोलने की कवायद की गई।

Related Posts