15
कोटद्वार । विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ एवं स्ववित पोषित बीएड के संयुक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 से अधिक विभिन्न छायादार वृक्षों की प्रजातियां को रोपित किया गया । कार्यक्रम का आयोजन प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एमडी कुशवाहा के दिशा निर्देशन में हुआ। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि पेड़ पौधों को बचाना जैव जगत के संरक्षण के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिसके लिए आम जनमानस को जागरूक होने की आवश्यकता है तथा उन्होंने अपनी स्व- रचित कविता जो पर्यावरण सुरक्षा एवं संवर्धन से संबंधित थी छात्र, छात्राओं के सम्मुख व्यक्त की ।
इस कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए स्ववित पोषित बीएड विभाग प्रभारी डॉ हरीश प्रजापति ने अपने वक्तव्य में कहा कि आज की स्थिति को देखते हुए प्रकृति हमें सचेत कर रही है कि है मानव जाग जाओ वरना परिणाम भयंकर होगा इसलिए पर्यावरण का संरक्षण एवं संवर्धन किया जाना आज की प्राथमिकता है। इसी कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए भूगोल विभाग के डॉ किशोर चौहान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक छात्र को जुलाई -अगस्त माह में पांच -पाच पौधे रोपण करने के साथ ही 5 वर्षों तक संरक्षित करना चाहिए। वन संरक्षण के लिए विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी क्रम में एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ सरिता चौहान ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के इस दौर में प्रकृति का दोहन नहीं किया जाना चाहिए प्रकृति को संरक्षित करने के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाने चाहिए ।