निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

by janchetnajagran
 
लैंसडौन । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में नमामि गंगे के तहत हरेला पखवाड़ा कार्यक्रम की श्रृंखला में शनिवार को निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ एलआर राजवंशी ने सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया,अपने सम्बोधन में पर्यावरण संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज से ही नहीं बल्कि प्राचीन काल से पर्यावरण का बहुत महत्व रहा है, क्योंकि प्रकृति का संरक्षण करना मतलब उसका पूजन करने के समान होता है। हमारे देश में पर्वत, नदी, वायु, आग, ग्रह नक्षत्र, पेड़ पौधे यह सभी कहीं ना कहीं मानव के साथ जुड़े हुए हैं। लेकिन बढ़ते विकास के कारण इसे लगातार नुकसान पहुंच रहा है।
नमामि गंगे नोडल डॉ वरुण कुमार ने बताया कि आज के समय में पर्यावरण असंतुलित हो गया है। बढ़ती आबादी, औद्योगीकरण, प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध इस्तेमाल से आज विश्व का तापमान चिंतित स्तर पर बढ़ रहा है। ग्लोबल वार्मिंग लगातार बढ़ रही है इसलिए भी पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता है। पोस्टर  प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राओं ने बहुत अच्छे पोस्टर बनाए जिसके निर्णायक मंडल में डॉ विनीता और डॉ शुभम काला रहे । प्रतियोगिता में दिशा मैंदोला प्रथम स्थान,वर्षा व प्राची द्वितीय स्थान और प्रल्लवी व नेहा रावत तृतीय स्थान पर रही। निबन्ध प्रतियोगिता जिसके निर्णायक मंडल में डॉ उमेश ध्यानी और डॉ कृतिका क्षेत्री रहे । निबंध प्रतियोगिता में नवीन लखेड़ा प्रथम, दिशा मेंदोला द्वितीय स्थान और विवेक बलूनी व भारती तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Posts