चारधाम यात्रा : श्रद्धालुओं के लिए हैं हर इंतजाम, केदारनाथ में 05 हजार श्रद्धालुओं को बांटे खाने के पैकेट

by
देहरादून। प्रदेश सरकार चारधाम यात्रियों के खानपान, रात्रि विश्राम और अन्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान दे रही है। इसके लिए अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। केदारनाथ में पैदल यात्रा मार्ग से लेकर धाम तक श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं। यात्रा के दूसरे दिन शनिवार को यात्रा में दर्शन के लिए कतारबद्ध श्रद्धालुओं के लिए मौके पर ही पैक्ड भोजन की व्यवस्था की गई। जिला प्रशासन की ओर से पांच हजार तीर्थयात्रियों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। केदारनाथ सेवा समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भंडारा आयोजित किया जा रहा है। कई अन्य सामाजिक संगठनों ने भी केदारनाथ और यात्रा मार्ग में भंडारा आयोजित करने का फैसला लिया है। 

Related Posts