3
हरिद्वार : सहायक निदेशक मत्स्य गरिमा मिश्रा ने अवगत कराया कि तहसील रुड़की अन्तर्गत ग्राम समाज के तालाबों को मत्स्य पालन हेतु पात्र एवं इच्छुक व्यक्तियों को 29 वर्षीय पट्टे पर आवंटित किये जाने हेतु पट्टा आवंटन शिविर जो कि पूर्व में 22 अगस्त 2024 को लेखपाल कक्ष, तहसील रुड़की में प्रस्तावित था तथा जिसकी विस्तृत जानकारी 14 अगस्त 2024 को प्रकाशित की गयी थी, उक्त पट्टा शिविर उस समय अपरिहार्य कारणों से तहसील कार्यालय रूडकी द्वारा स्थगित कर दिया गया था। तहसील कार्यालय रुड़की से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त पट्टा शिविर अब 11 सितंबर 2024 को प्रात 11.00 बजे से लेखपाल कक्ष, तहसील रुड़की में आयोजित किया जायेगा। पट्टा आवंटन के सम्बन्ध मे 14 अगस्त 2024 को अखबार में प्रकाशित विज्ञप्ति की शेष सूचना यथावत रहेगी।