अल्मोड़ा : सल्ट के झिमार गांव के पास खाई में गिरी कार, पांच महीने के बच्चे की मौत

by

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में कार खाई में जा गिरी। हादसे में पांच महीने के बच्चे की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा कल देर शाम का बताया जा रहा है। अल्टो कार अल्मोड़ा के सल्ट के झिमार गांव के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच माह के अंश नेगी की मौत हो गई। किरण, अमित नेगी, सरोज गंभीर रूप से घायल हो गए। कोटद्वार के दुर्गापुर बमनपुर निवासी अमित नेगी अपने बड़े भाई दीपक नेगी की ससुराल गौलीखाल से अपनी भाभी किरण, भतीजा अंश और भाभी की मां सरोज को साथ लेकर वापस कोटद्वार को लौट रहे थे। सल्ट के झिमार गांव के पास उनकी कार असंतुलित होकर खाई में गिर गई।

 

Related Posts