गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब, 09 दिनों में 02 लाख बारह हजार के अधिक श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

by

उत्तरकाशी : गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम में कपाट खुलने के बाद से 9 दिनों के भीतर दो लाख बारह हजार के अधिक श्रद्धालु पहॅॅुंच चुके हैं। धामों में रिकॉर्ड  संख्या में तीर्थयात्रियों के उमड़ आने और सड़कों पर वाहनों के भारी दबाव के बावजूद यात्रा सुचारू और सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही है। यात्रा को विनियमित करने के लिए बनाए गए होल्डिग प्वाईंट्स पर सायं 6 बजे नौ सौ से अधिक वाहन होल्ड पर थो और जानकीचट्टी व गंगोत्री पार्किंग पर भी लगभग 1200 वाहन खड़े थे। होल्डिंग प्वाईंट्स पर रोके गए वाहनों को अगले गंतव्य के लिए स्थान की उपलब्धता का आकलन कर सिलसिलेवार गेट सिस्टम के तहत रवाना करने का क्रम जारी है, जिसके फलस्वरूप ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनी हुई है। प्रशासन के द्वारा पार्किंग स्थलों पर रोशनी, टॉयलेट्स व पेयजल सहित यात्रियों की सहायता व सूचना के लिए विभिन्न प्रबंधन सुनिश्चित किए गए हैं। गंगोत्री व जानकीचट्टी पार्किंग स्थलों सहित दोनों धामों में प्रशासन के द्वारा इस बार हाईमास्ट लाईट की स्थापना की करवाई गई है। जिससे धामों व पार्किंग स्थलों पर यात्रियों को काफी सहूलियत हो रही है।

कपाट खुलने के बाद यमुनोत्री धाम में आज कुल 14522 और नौ दिनों के भीतर 111473  तीर्थयात्री आ चुके हैं। गंगोत्री धाम में भी आज 12117 और अब तक कुल 101441 तीर्थयात्रियों का आगमन हुआ है। इस तरह दोनों धामों में अब तक कुल 212914 तीर्थयात्रियों आकर दर्शन कर चुके हैं। आज दोनों धामों के सड़क शीर्ष तक 2236 वाहनों का आगमन हुआ।

यात्रा को विनयिमित करने के लिए वाहनों की नियंत्रित व व्यवस्थित आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए होल्डिंग प्वाईंट्स पर आज वाहनों को कुछ समय तक रोक कर धामों पर अगले गंतव्य में स्थान की उपलब्धता के अनुसार रवाना कराए जाने का क्रम जारी रहा। प्राप्त सूचना के अनुसार सायं छः बजे गंगोत्री धाम की पार्किंग में 700 वाहन तथा यमुनोत्री धाम के अंतिम पड़ाव जानकीचट्टी व खरसाली में लगभग 500 वाहन खड़े थे। इस दौरान गंगोत्री धाम से लगभग 65 वाहनों और जानकीचट्टी से 150 वाहनों को वापसी के लिए प्रस्थान करवाया गया है। इस दौरान गंगोत्री मार्ग पर नगुण में 25 धरासू में 20 उत्तरकाशी में 85, नेताला में 40, हीना में 19, भटवाड़ी व संगलाई में 10, गंगनानी में 10 सोनगाड व सुक्खी में 200, झाला में 70, हर्षिल में 50 लंका में 70 वाहन होल्ड पर थे। इस दौर सुक्खी टॉप से 150, झाला से 60, हर्षिल से 100, लंका से 150 गंगोत्री से लगभग 650 वाहनों को छोड़ा गया। इसी तरह सायं 6 बजे यमुनोत्री मार्ग पर डामटा में 30, शिवगुफा ब्रह्मखाल में 120, दोबाटा में 50, खरादी में 100 व पालीगाड में लगभग 50 वाहन होल्ड पर थे। इस दौरान डामटा से 80, शिवगुफा ब्रह्मखाल से 100, दोबाटा में 50, खरादी से 60 व पालीगाड से 100, दोबाटा से 40 और जानकीचट्टी व खरसाली से लगभग 150 वाहन छोड़े गए हैं।

 






Related Posts