उत्तरकाशी : तूफान से मातली कक्ष संख्या 2 में हाईटेंशन लाइन टूटने से लगी आग पर वन एवं फायर टीम ने पाया काबू, डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के निर्देश पर नैनबाग सर्किट से बडकोट एवं यमुनोत्री धाम की विद्युत सप्लाई सुचारू

by
 
उत्तरकाशी : मातली कक्ष संख्या 2 में तूफान से हाइ टेंशन लाइन टूटने के कारण आग लगी जिसमें  विद्युत विभाग के जेई के द्वारा बताया गया कि 1 घंटे तक शटडाउन किया गया है । जिसमें फायर टीम तथा वन विभाग  द्वारा आग पर काबू किया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने मातली-राड़ी-यमुनाघाटी ग्रिड लाइन को जल्द से जल्द बहाल करने के लिए यूपीसीएल एवं पिटकुल के उत्तरकाशी व बड़कोट खंड के अधिकारियों को  कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए आपदा कंट्रोल रूम को इस संबंध में हर तीन घंटे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने की हिदायत दी है।  डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा दिए गये निर्देश के क्रम में जेई बडकोट ने बताया कि नैनबाग सर्किट से बडकोट नगर एवं यमुनोत्री धाम में विद्युत् सप्लाई सुचारू कर दी गयी हैं । 

Related Posts