माँ ज्वाल्पा देवी में गौशाला का हुआ शिलान्यास, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेन्द्र अंथवाल ने किया भूमि पूजन, प्रधानमंत्री से जुड़े कई गणमान्य लोगों की आराध्या देवी है माँ ज्वाल्पा

by

कोटद्वार : गढ़वाल के प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ ज्वाल्पा देवी में वीणा फाउंडेशन के द्वारा गौशाला का शिलान्यास किया गया । जिसका भूमि पूजन उत्तराखंड राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल के द्वारा किया गया । आपको बताते चलें कि वीणा फाउंडेशन के द्वारा विगत कई वर्षों से गोशाला संचालित की जा रही है । जिसके नव निर्माण के लिए राज्य गो सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं माँ ज्वाल्पा देवी सिद्धपीठ के पुजारी डॉ. पंडित राजेन्द्र अंथवाल के द्वारा किया गया । वीणा फाउंडेशन द्वारा संचालित इस गौशाला का संचालन दयाल कोहली के द्वारा किया जा रहा है । गौशाला का पूजन पंडित बिमल अंथवाल के द्वारा किया गया । कार्यक्रम में रोहित अंथवाल, संजय अंथवाल सहित आदि लोगों ने सहयोग किया । आपको बताते चलें कि पीएम मोदी ने भी ऋषिकेश रैली के दौरान माँ ज्वाल्पा देवी का नाम लिया था । इसके साथ ही आपको बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोर टीम में सम्मलित कई गणमान्य लोगों की आराध्या देवी है माँ ज्वाल्पा देवी ।

Related Posts