उत्तराखंड में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, UKSSSC ने समूह ‘ग’ की 14 भर्तियों का कैलेंडर जारी किया

by

देहरादून : उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने वर्ष 2025-26 के लिए वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के तहत आयोग समूह ‘ग’ के अंतर्गत विभिन्न विभागों में सीधी भर्ती के लिए 14 बड़ी परीक्षाएं आयोजित करेगा। यह भर्तियां अक्टूबर 2025 से जून 2026 तक प्रस्तावित हैं।

वन दरोगा से लेकर सहायक अध्यापक तक कई पदों पर भर्ती

  • वन दरोगा (Forest Inspector) के 124 पदों पर भर्ती के लिए 28 अक्टूबर 2025 को परीक्षा प्रस्तावित है।
  • सहायक लेखाकार, सहायक समीक्षा अधिकारी, और वैयक्तिक सहायक की परीक्षा 17 नवंबर 2025 को आयोजित होगी।
  • उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में राज्य और जिला स्तर पर 20 पदों के लिए 15 दिसंबर 2025 को परीक्षा प्रस्तावित है।

सहायक अध्यापक और तकनीकी पदों पर भी नौकरियों की भरमार

  • सहायक अध्यापक के 128 पदों के लिए 12 सितंबर 2025 तक विज्ञापन जारी कर 18 जनवरी 2026 को परीक्षा कराने का लक्ष्य रखा गया है।
  • विशेष तकनीकी पदों के लिए 62 पदों की भर्ती होगी। इसके लिए 26 सितंबर 2025 तक विज्ञापन और 1 फरवरी 2026तक परीक्षा प्रस्तावित है।

अन्य प्रमुख भर्तियां

  • वाहन चालक के 37 पदों के लिए 22 फरवरी 2026 तक परीक्षा कराई जाएगी।
  • कृषि विभाग में 212 पदों पर भर्ती हेतु 15 मार्च 2026 तक परीक्षा का आयोजन होगा।
  • सहायक लेखाकार के 36 पदों के लिए 14 नवंबर 2025 तक विज्ञापन और 29 मार्च 2026 को परीक्षा प्रस्तावित है।
  • कनिष्ठ सहायक और वैयक्तिक सहायक के 386 पदों के लिए 5 दिसंबर 2025 तक विज्ञापन जारी कर 10 मई 2026 को परीक्षा करवाई जाएगी।

स्नातक स्तरीय और तकनीकी पदों पर भी भर्ती

  • आईटीआई योग्यता वाले युवाओं के लिए 41 पदों पर भर्ती होगी, जिसकी परीक्षा 31 मई 2026 को संभावित है।
  • विज्ञान विषय से संबंधित 4 पदों पर 7 जून 2026 को परीक्षा प्रस्तावित है।
  • स्नातक स्तरीय परीक्षा के तहत 48 पदों के लिए 21 जून 2026 को परीक्षा होगी।

युवाओं को मिलेगा बड़ा अवसर

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस बार बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया चलाने की तैयारी में है। सभी पद समूह ‘ग’ श्रेणी के अंतर्गत आते हैं, जिनमें शामिल विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी। यह प्रक्रिया युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का बड़ा अवसर साबित हो सकती है।

आयोग जल्द ही इन पदों के लिए विज्ञापन जारी करेगा, जिसके बाद उम्मीदवार आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए अब समय है कि वे अपने अध्ययन की गति तेज कर दें, क्योंकि आने वाले महीनों में भर्तियों की झड़ी लगने वाली है।

 

Related Posts