बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर, UKPSC ने 645 पदों पर निकाली भर्ती, इस दिन से करें आवेदन

by janchetnajagran

हरिद्वार : उत्तरखंड लोक सेवा आयोग ने बंपर भर्तियां निकाली हैं। समूह ग के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। विज्ञापन संख्या A-2 / DR (AHA)/S-1/2023- 24 के माध्यम से कृषि / उद्यान / पशुपालन विभाग के अंतर्गत समूह ‘ग’ के कुल 645 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन की शर्तानुसार पात्र अभ्यर्थियों से आयोग की वेबसाईट www.psc.uk.gov.in पर दिनांक 07 अक्टूबर, 2023 से ऑनलाईन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने की अन्तिम तिथि 27 अक्टूबर, 2023 (शुक्रवार) है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व आयोग की वेबसाईट पर प्रसारित विज्ञापन में वर्णित समस्त शर्तों / निर्देशों का भली-भाँति अवलोकन अवश्य कर लें।

 

Related Posts