चमोली : नाबालिग बालिका से छेड़खानी के मामले में गोपेश्वर बाजार रहा बंद, व्यापारियों ने निकाला जुलूस

by

-घटना के बाद से नंदानगर बाजार बंद, स्थानीय लोग दे रहे धरना

गोपेश्वर/देवाल (चमोली)। चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड में एक समुदाय विशेष के युवक की ओर से छेड़खानी किये जाने की घटना के बाद से नंदानगर में बवाल मचा हुआ है। व्यापारियों, टैक्सी यूनियनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सोमवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर के व्यापारियों, स्थानीय लोगों ने बाजार बंद करवा कर प्रदर्शन किया तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है कि बीते दिनों नंदानगर विकास खंड में एक नाबालिग बालिका के साथ एक समुदाय विशेष के युवक जो कि नाई की नंदानगर में नाई की दुकान चलाता है के छेड़खानी किये जाने का मामला सामने आया है जिसके बाद रविवार को नंदानगर में स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापारियों, टैक्सी यूनियन की ओर से प्रदर्शन किया गया और अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे गये। मामला बढ़ता देख यहां पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया था। एसपी चमोली सर्वेश पंवार स्वयं मौके पर मौजूद रहे तथा स्थिति पर नजर रखे हुए थे।

सोमवार को नंदानगर की घटना पर आक्रोश जताते हुए गोपेश्वर के व्यापार संघ और स्थानीय लोगों ने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। व्यापार संघ के अध्यक्ष विनोद जोशी का कहना है कि नंदानगर की घटना का व्यापार संघ कड़ी आलोचना करता है और घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की गहना से जांच की जाए, जिले के हर व्यापारिक प्रतिष्ठान के कार्यरत सैल्समैन का सत्यापन किया जाए, फड, फैरी वालों की गहनता से जांच की जाए, नजीवाबाद से आने वाले सब्जी के ट्रकों की जांच की जाए।

उन्होंने कहा कि उन्हें यह भी जानकारी मिली है कि पुलिस की ओर से नंदानगर में घटना का विरोध कर रहे व्यापारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किये जाने की बात की जा रही है जो कि सरासर गलत है हम इसका विरोध करते है। व्यापारियों पर अत्याचार नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए सभी व्यापारी एक साथ है। गोपेश्वर में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में व्यापार संघ अध्यक्ष विनोद जोशी, पूर्व अध्यक्ष अनूप पुरोहित अंकोला, गोपाल रावत, प्रेम सिंह बिष्ट, अमित मिश्रा, देवेंद्र गौड़, रवि झिक्वाण, मोहम्मद हाशिम, नईम अहमद, कुशलानंद डिमरी आदि शामिल थे।

इधर, चमोली जिले के देवाल विकास खंड मुख्यालय पर भी व्यापारियों ने नंदानगर में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर देवाल के व्यापारियों ने बाजार में जुलूस निकाला कर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह रावत, किशन दानू, गोबिंद राम, प्रदीप राणा, राकेश मिश्रा, तुलसी दानू, गीता मेहरा, भुपेंद्र बिष्ट, पीसी जुयाल, मोहनी देवी, किशन सिंह, सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

 

Related Posts