नेशनल वोटर डे पर राज्यपाल ने संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की दीपक रामचंद्र शेट को किया सम्मानित

by
हरिद्वार : निर्वाचक नामावलियों के शुद्धिकरण एवं अद्यतन हेतु संचालित प्री-स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (Pre-SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत इलेक्टर मैपिंग में किए गए उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए दीपक रामचंद्र शेट, संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की को 16 नेशनल वोटर पर राज्यपाल (लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह) द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की ने कहा कि यह उपलब्धि किसी एक अधिकारी की व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि तहसील  रुड़की  की संपूर्ण निर्वाचन टीम – जिसमें निर्वाचन कार्यालय, राजस्व विभाग, बीएलओ, सुपरवाइज़र, डाटा टीम तथा फील्ड स्तर पर कार्यरत सभी कार्मिकों का सामूहिक योगदान शामिल है – की कड़ी मेहनत और समन्वित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्य जनपद हरिद्वार के जिलाधिकारी Mayur Dixit   के दूरदर्शी मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।
प्री-एसआईआर अभियान के दौरान मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी, त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने के उद्देश्य से की गई इलेक्टर मैपिंग प्रक्रिया में जनपद हरिद्वार द्वारा अपनाई गई कार्यप्रणाली की सराहना उच्च स्तर पर की गई है। यह सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट पूरे जनपद हरिद्वार के लिए गर्व का विषय है तथा भविष्य में भी निर्वाचन प्रक्रिया (Pre-SIR) को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं नागरिक-केंद्रित बनाने के लिए सभी संबंधित कार्मिकों को प्रेरणा प्रदान करेगा।

Related Posts