जीआरपी काशीपुर ने नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत चलाया जन – जागरूकता अभियान, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दी जानकारी

by janchetnajagran
काशीपुर : जीआरपी काशीपुर ने नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत चलाया जन – जागरूकता अभियान, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दी जानकारी। पुलिस अधीक्षक, रेलवेज उत्तराखंड के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखंड के निर्देशानुसार चौकी जीआरपी काशीपुर से उपनिरीक्षक गीता गोला मय LC पिंकी कोहली, HG जागन सिंह के साथ मिलकर नशा मुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन काशीपुर पर जन -जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें यात्री गणों को नशा मुक्ति ऐप की जानकारी तथा नशे से होने वाली हानियों की जानकारी देते हुए ऐप डाउनलोड कराए गए।




Related Posts