31
कोटद्वार । हरेला पर्व में शक्ति केंद्र सिंबलचौड, वार्ड नंबर 22 एवं शक्ति केंद्र पदमपुर, वार्ड नंबर 21 में पर्यावरण को सुरक्षित करने हेतु पौधारोपण किया गया तथा सभी को बताया गया कि वृक्ष लगाएं और पर्यावरण एवं जीवन बचाएं । वृक्ष है तो जीवन है । वृक्षारोपण में सुुखरौ मंडल उपाध्यक्ष सुरमान सिंह रावत, मंडल उपाध्यक्ष अनीता उपाध्याय, सिम्बलचौङ बूथ नंबर 9 के अध्यक्ष नीरज उपाध्याय, बूूथ नंबर 32 की अध्यक्ष सुनीता काला, बूथ 33 की अध्यक्ष किरन, बूथ नंबर 8 पदमपुर रेखा सुंद्रियाल सहित भाजपा कार्यकर्ता ममता गौड, सीमा, सरिता, पूनम, नीतू इत्यादि उपस्थित रही।