हरिद्वार : कांवड़ियों ने CO को मारी टक्कर, गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

by

हरिद्वार : हरिद्वार से बड़ी खबर है। रविवार की देर रात को ज्वालापुर में कांवड़ियों ने बहादराबाद CO को बाइक सवार कांवड़ियों ने टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वहां से उनको देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

CO को बाइक सवार कांवड़ियों ने टक्कर मारी 

जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना रविवार देर रात की बोंगला बाईपास तिराह की है, जहां कांवड़ मेले के दौरान पुलिस टीम के साथ ड्यूटी दे रहे सीओ ज्वालापुर शांतनु परासार को हाईवे पर दिल्ली से हरिद्वार की तरफ आ रहे बाइक सवार कांवड़ यात्री ने टक्कर मार दी।

टक्कर मारने के बाद फरार

टक्कर मारने के बाद वह तेजी से बाइक चला कर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक टक्कर मारने वाला बाइक सवार युवक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि उनका MRI समेत अन्य टैस्ट कराये गये, जिनको समान्य बताया जा रहा हैं।

बौगला बाईपास थाना बहादराबाद की घटना 

SSP कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि बौगला बाईपास थाना बहादराबाद क्षेत्र में CO ज्वालापुर शांतनु पाराशर पुलिस टीम के साथ यातायात व्यवस्था व जाम खुलवाते हुए कांवड़ियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर रहे थे। रात्रि समय लगभग 1.55 बजे रुड़की की तरफ से तेजी से आने वाली अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने सीओ ज्वालापुर को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर गए।

दून के मैक्स अस्पताल में भर्ती 

पुलिस टीम द्वारा तत्काल सिटी अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर के परामर्श पर देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती किए गए हैं जहां उपचाराधीन है। सर में लगी चोट पर MRI टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट के अनुसार स्थिति नॉर्मल है। बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है। थाना बहादराबाद में अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related Posts