हरिद्वार : कांवड़ियों का वाहन और बाइक की टक्कर, पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की मौत

by janchetnajagran

हरिद्वार। धर्मनगरी में डाक कांवड़ियों का वाहन एक बाइक से टकरा गया। इससे बाइक सवार ‌पिता-पुत्री समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक महिला के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना चौक के पास हुई। बताया जाता है कि रोहित कुमार(30) निवासी ग्राम फीना चांदपुर बिजनौर, उसकी पत्नी पूजा और एक साल की बेटी माही और नॉनी उर्फ पुष्पेन्द्र(22) पुत्र चरण सिंह निवासी अहमदपुर निंगू नगला छजलेट मुरादाबाद सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करते थे और रावली महदूद में किराए के मकान में रह रहे थे।

मंगलवार की देर रात वे मोटरसाइकिल से बिजनौर की तरफ लौट रहे थे। जैसे ही वह शंकराचार्य चौक के पास पहुंचे डाक कांवड़ियों के छोटा हाथी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से चारों लोग नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तुरंत घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने नॉनी उर्फ पुष्पेंद्र, रोहित और माही को मृत घोषित कर दिया। जबकि पूजा का उपचार चल रहा है। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Posts