कांवड़ मेले के बीच हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता, दबोचे 03 शराब तस्कर, 170 पव्वे देशी शराब बरामद, ड्रोन शूट के दौरान कैमरे में कैद हुए थे शराब तस्कर पुलिस टीम द्वारा तत्काल की कार्यवाही

by janchetnajagran
हरिद्वार : कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु हरिद्वार पुलिस द्वारा पूरे जिले में सुरक्षा के नजरिए से सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन से विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस को ड्रोन शूट के दौरान कैमरे में कैद 03 शराब तस्करों को अलग अलग जगह से  दबोचने में सफलता हाथ लगी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

  1. निर्देश पुत्र सतीश निवासी ग्राम जल्लाबाद थाना भवन जिला शामली उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार लटू का मकान टंकी नम्बर 6 मायापुर कोतवाली नगर हरिद्वार
  2. रिकू शर्मा पुत्र सत्यनारायण शर्मा निवासी ग्राम कसेरकला थाना डिवाई जिला बुलंदशहर उत्तर प्रदेश हाल झुग्गी झोपड़ी पावन धाम के सामने कोतवाली नगर हरिद्वार
  3. सौरभ पुत्र बन्टी निवासी गुसाईं वाली गली भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार

बरामदगी

  • 170 पव्वे देशी शराब 

पुलिस टीम

  1.  का1299 अनिल
  2. हे0का0 320 जितेंद्र 
  3. का0 1000 प्रदीप

Related Posts