दुगड्डा और लैंसडौन रेंज के जंगलों में लगी भीषण आग

by
  • लैंसडौन वन प्रभाग की दुगड्डा और लैंसडौन रेंज के जंगलों में लगी भीषण आग
  • दुगड्डा रेंज के अंतर्गत फायर सीजन में वन निगम का लकड़ी कटान जारी

कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की लैंसडौन रेंज और दुगड्डा रेंज के जंगल धूं-धूं जल रहे है…. लैंसडौन वन प्रभाग के अधिकारियों का कहना है की वन प्रभाग में नही वनाग्नि की घटना. लेकिन मौके से आ रही तस्वीर बता रही है कि लैंसडौन वन प्रभाग के जंगल किस कदर जल रहे है. जंगलों में आग लगने के कारण पेड़-पौधों के साथ-साथ वन्यजीवों को भारी नुकसान पहुंच रहा है लेकिन बे जुवान पेड़-पौधों और वन्य जीवों का दर्द वन विभाग समझने को राजी नही. इसके अलावा वातावरण में धुंवा और धूंध फैलने से ग्रामीणों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

आप को बतादे की फायर सीजन में दुगड्डा रेंज के अंतर्गत वन निगम का लकड़ी कटान का कार्य जारी है. सूत्रों की माने तो जिस क्षेत्र में निगम का लकड़ी कटान का कार्य हो रहा उसी क्षेत्र में वनाग्नि की घटनाए अधिक घट रही है… जबकि फायर सीजन से पहले वन निगम का लकड़ी कटान का कार्य पूरा होना चाहिए था.

वही लैंसडौन रेंज के द्वारीखाल बीट में विगत दो दिनों से जंगल धूं-धूं जल रहे है वहीं वन कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे है लेकिन दो दिन बाद भी आग पर काबू नही हो सका. जब रिजर्व फारेस्ट की आग नाप खेत व भूमि संरक्षण लैंसडौन के जंगलों की ओर आने लगी तो मटियाली रेंज के रेंजर बिशन दत्त जोशी मय स्टाफ और हंस फाउंडेशन के फायर फाइटरों ने आग बुझाने की कमान संभाली.

Related Posts