दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण दिए जाने हेतु किया गया चिन्हित

by
 
कोटद्वार । समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत 18 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण दिए जाने हेतु चिन्हिकरण शिविर का आयोजन कोटद्वार में किया गया।  मंगलवार को देवी रोड, पदमपुर स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित शिविर में विकासखंड दुगड्डा से 42, साथ ही नजदीकी विकास खंडों यमकेश्वर से 5, रिखणीखाल से 2 और पाबौ से 1 कुल 50 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया।
अलिमको, कानपुर संस्था से आए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ चंद्रेश कुमार, श्रवण विशेषज्ञ विकास कुमार ने जिन बच्चों को उपकरण दिए जाने हैं उनकी दिव्यांगता का गहन परीक्षण कर चिन्हित किया ।चिन्हांकित बच्चों को लगभग 2 माह पश्चात उपकरण वितरित किए जाएंगे । बेस चिकित्सालय कोटद्वार से आए नेत्र विशेषज्ञ डॉ दिनेश कुमार सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक जैन, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ मोहित लवाण्या, मनोचिकित्सक डॉ मोहम्मद राशीद और सीएमओ डॉ राकेश सारंग एवं सुंदर सिंह नेगी की टीम ने बच्चों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण कर 8 बच्चों को मौके पर ही दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किए।
इस अवसर पर दो दिव्यांग बच्चों के द्वारा भरण पोषण बातें हेतु आवेदन पत्र समाज कल्याण विभाग को प्राप्त हुए। इसके साथ ही लगभग 20 बच्चों के यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवाए गए। 25 बच्चों को सहायता उपकरण दिए जाने हेतु चिन्हित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद, एडीओ समाज कल्याण संजीव पाल, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा रीना रावत, डायट प्रवक्ता भारत भूषण परमार, स्पेशल एजुकेटर पुष्पा रावत, भावना राणा, उमेश कुमार वर्मा, जयंती बिष्ट, अजय नौटियाल, अनीता नेगी, सुरेंद्र सिंह, विकास नेगी, परमवीर आदि उपस्थित थे ।

Related Posts