यदि आप गायन, वादन व नृत्य कला में रूचि रखते है तो यह खबर आपके लिए है

by

गोपेश्वर (चमोली)। यदि आपके परिवार में कोई गायन, वादन और नृत्य कला में रूचि रखता हो तो उसके लिए एक खुशखबरी है। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में गोपीनाथ संगीतशाला की ओर से चार वर्ष से 55 वर्ष तक के सभी महिला और पुरूषोें को गायन, वादन तथा नृत्य की शिक्षा दे रही है।

जानकारी देते हुए संस्थान के संचालक राजदीप लखेडा ने बताया कि उनके संस्थान में शास्त्रीय संगीत, लोक संगीत तथा पाश्चात्य संगीत की शिक्षा दी जाती है। साथ ही समय-समय पर विभिन्न मंचों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ताकि संस्थान में सीखने वाले हर आयु वर्ग के लोगों को उचित मंच मिल सके और वह अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति अपनी अंदर छुपी हुई कला को निखरना चाहता है तो वह उनके संस्थान में आकर गायन, वादन, नृत्य की विधाओं को सीख कर उसे और अधिक प्रभावी बना सकता है।

 

Related Posts