20
केदारनाथ : जनपद रुद्रप्रयाग, केदारनाथ घाटी-लिंचोली में एक श्रद्धालु का स्वास्थ्य हुआ खराब, SDRF ने पहुँचाया अस्पताल। कल 03 जुलाई 2023 को छानी कैम्प में दुकानदारों द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि लिंचोली के पास एक व्यक्ति का स्वास्थ्य अत्यधिक खराब है। उक्त सूचना पर SDRF टीम अपर उप निरीक्षक संजय नेगी के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त अस्वस्थ श्रद्धालु को स्ट्रेचर के माध्यम से अस्पताल पहुँचाया गया। श्रद्धालु की स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों द्वारा तत्काल सोनप्रयाग ले जाने की सलाह दी गयी। जिस पर SDRF टीम द्वारा उन्हें रात्रि में ही बिना समय गंवाए न्यूनतम समय में लिंचोली से भीमबली पहुँचाकर DDRF टीम के सुपर्द कर सोनप्रयाग भिजवाया गया।
- बीमार व्यक्ति का नाम :- बलीचन्द मुख़र्जी, निवासी:- वेस्ट बंगाल