गोपेश्वर (चमोली)। विधि महाविद्यालय को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के केंद्रीय गढ़वाल विवि श्रीनगर से संबद्धता के लिए टीम ने औचक निरीक्षण किया। विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विधि महाविद्यालय को केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्धता के लिए गठित टीम के सदस्य प्रो. एचसी नैनवाल, डा. ममता राणा व मुकेश सती ने गुरूवार को महाविद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय की भूमि, भवन, स्मार्ट कक्षा कक्ष, मूर्ट कोर्ट प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय भवन, विधिक सहायता समिति कक्ष, कार्यरत फैकल्टी का भौतिक सत्यापन किया गया। इसकी रिपोर्ट तैयार कर गढ़वाल विवि को सौंपी जाएगी। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर महाविद्यालय के अमित कुमार, अंजू रानी, डा. विपिन चंद्र नौटियाल, डा. दिनेश कुमार शर्मा, डा. तरूण कुमार आदि मौजूद रहे।