टिहरी : जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय के वीसी कक्ष में खनिज न्यास के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधियों, तहसीलों एवं विकासखंडो से प्राप्त उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता के प्रस्तावों पर तहसीलवार चर्चा की गयी l इन प्रस्तावों पर विभागों एवं कार्यदाई संस्थाओं से प्रस्ताव की उपयोगिता के सम्बन्ध में बैठक में जानकारी प्राप्त की गयी तथा प्रस्तावों को वरीयता के क्रम में सूचीबद्ध किया गया l इस बैठक में प्रभारी खनन अधिकारी रवि सिंह नेगी द्वारा उपस्थित सदस्यों को खनिज न्यास नियमावली 2017 में वर्ष जुलाई 2025 में किये गए परिवर्तन से अवगत कराया गया l
जिलाधिकारी टिहरी द्वारा बैठक में प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा करने के उपरांत खनन अधिकारी को बैठक में हुई चर्चा के अनुसार सूची में आवश्यक सुधार कर दिनांक 3 सितम्बर को प्रस्तावित निकाय की बैठक में अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए l इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार, सीएमओ डॉ श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र सिंह, डीडीओ मो. असलम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।