पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक से जिला पंचायत के थालाबैड़ वार्ड के नवनिर्वाचित सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा तथा रानौ वार्ड के सदस्य लक्ष्मण सिंह खत्री ने समर्थकों संग पोखरी में विजय जुलूस निकाला। इस दौरान दोनों सदस्यों ने कहा कि वे अध्यक्ष पद के दावेदार भी है और सदस्यों से सहयोग से अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन होंगे।
पंचायत चुनाव निपटने के बाद राणा तथा खत्री ने रविवार को ढोल नगाडों के साथ विनायक तिराहे से पेट्रोल पंप होते हुए गोल मार्केट तक विजय जुलूस निकाल कर जश्न मनाया। गोल मार्केट में सभा को संबोधित करते हुए थालाबैड वार्ड के नव निर्वाचित सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से ह ीवह निर्वाचित हुए है। कहा कि वह भाजपा के कार्यकर्ता है टिकट न मिलने के चलते उन्होंने निर्दलीय मैदान में उतर कर चुनाव लडा जनता के आशीर्वाद से वह जीत दर्ज कर गए हैं। अब वह अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी करेंगे। कहा कि यदि उन्हें समर्थन मिला तो वह अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन हो जाएंगे।
दूसरी तरफ रानो वार्ड के नवनिर्वाचित सदस्य लक्ष्मण सिंह खत्री ने कहा कि जनता से सहयोग से वह जीत करने में सफल रहे हैं। उन्होंने जीत पर आम लोगों का आभार जताया। कहा कि वह भाजपा के कट्टर कार्यकर्ता हैं और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के दावेदार भी। उन्होंने कहा कि सदस्यों के समर्थन से वह भी अध्यक्ष पद की कुर्सी पर काबिज हो जाएंगे।
विजय जुलूस में कुंवर सिंह चौधरी, टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत महावीर बासकंडी, आशीष चौधरी, विष्णु प्रसाद चमोला, बीर सिंह राणा, कुंवर सिंह खत्री, अनिता नेगी ,राजेशवरी देवी, विशम्बर मदवाल, आशीष राणा, शिवराज सिंह पंवार, दीपक चौधरी, रामेश्वर त्रिपाठी, शिव प्रसाद मलेठा, राजाराम मलेठा, मंगल सिंह नेगी, मुन्ना सिंह, किशन बुटोला, सत्येन्द्र बुटोला, मातबर सिंह राणा समेत तमाम लोग शामिल रहे।