0
पौड़ी : बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित अधिकारियों को जनहित में त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर निकाय क्षेत्रों, ग्रामीण बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खंड विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर नियमित रूप से अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ बेसहारा व्यक्तियों को रैन बसेरों में ठहरने की समुचित सुविधा दी जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण करना सुनिश्चित करें।