9
कोटद्वार । उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून में 21 एवं 22 सितंबर को आयोजित स्टेट जूनियर एथलेटिक मीट में मिनी स्टेडियम मोटाढांक की धावकों ने परचम लहराया है जनपद पौड़ी गढ़वाल का प्रतिनिधित्व करते हुए सब जूनियर अंडर 14 आयु बालिका वर्ग में ट्रायथलान इवेंट में कुमारी पिंकी ने रजत पदक, कुमारी रिया ने कांस्य पदक अर्जित किया । अंडर 18 बालिका वर्ग में 200 मीटर फर्राटा दौड़ में बालासौड़ निवासी ज्ञान भारती पब्लिक स्कूल में अध्यनरत श्रृष्टि सैनी स्वर्ण पदक जीता, वहीं बालक वर्ग में 400 मीटर बाधा दौड़ में एमकेवीएन कण्वघाटी के देवेश ने स्वर्ण पदक जीत नगर का नाम रोशन किया ।
जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक धीरेन्द्र कंडारी ने अतराष्ट्रीय बिटिया दिवस के शुभ दिन पर बालिकाओं की इस उपलब्धि को नगर के लिए एक उपहार स्वरूप बताया है जिस से कई नौनिहालों को प्रेरणा मिलेगी । अनंतराष्ट्रीय कोच सुनील रावत ने वास्तविक रनिंग ट्रैक एवं आधुनिक उपकरणों का आभाव होने के बावजूद इन उदयमान खिलाडिओ ओर युवा प्रशिक्षकों के प्रयासों को सराहा है, एवं इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।