4
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह को 14 फरवरी 2025 को गोपनीय रुप से जानकारी प्राप्त हुई की कोटद्वार के आस-पास शामली, उत्तर प्रदेश के कुछ शातिर अभियुक्त घूम रहे हैं जो किसी घटना को अंजाम दे सकते है। इस इनपुट पर एसएसपी पौड़ी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार को तत्काल कोटद्वार के आस-पास सघन चैकिंग करने के लिए पुलिस टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस और सीआईयू कोटद्वार की संयुक्त टीम द्वारा कोटद्वार के आस-पास लगातार सघन चैकिंग अभियान चलाया गया व सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी सदिग्धों पर नजर रखी गई इसी दौरान बीईएल रोड़ कोटद्वार में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया जिसमें बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की गयी तो यह दोनों वही संदिग्ध व्यक्ति निकले जिनके बारे में इनपुट प्राप्त हुआ था, इनमें से एक व्यक्ति उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहने हुआ था, इनकी तलाशी ली गयी तो इनके पास से दो तमंचे व जिन्दा कारतूस बरामद हुए ।
दोनों अभियुक्तों सोनू उर्फ जोगिंदर पुत्र कंवर पाल, नि0-जसाला, थाना-कांधला, जनपद- शामली उ0प्र0। हाल पता- राकेश का मकान विजय नगर पेट्रोल पम्प के बगल वाली गली ढण्डेरा, कोतवाली- रुडकी जनपद- हरिद्वार व रविन्द्र उर्फ मोनू पुत्र चमन सिह नि0-जसाला, थाना-कांधला, जनपद- शामली, उ0प्र0। हाल पता- राकेश का मकान विजय नगर पेट्रोल पम्प के बगल वाली गली ढण्डेरा, कोतवाली -रुडकी जनपद -हरिद्वार को बीईएल रोड़ कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम मोबाइल फोन में ग्रिंडर एप्प प्रयोग कर होमो सेक्सुअल व गे प्रकार के लोगों से एप्प के माध्यम से सम्पर्क कर अपने जाल में फंसाकर उन्हें सुनसान जगह में मिलने के लिए बुलाते है फिर उनसे सम्बन्ध बनाकर उनकी फोटो विडियो बना लेते हैं फिर उनमें से उनका साथी पुलिस की वर्दी में आकर उन्हें डरा धमका व ब्लैकमेल कर उनसे नगदी, ज्वैलरी आदि कीमती समान लूट लेते हैं। हम लोग अलग-अलग शहरों में जाकर इस एप्प के माध्यम से अपने आस-पास इस एप्प में रजिस्टर्ड लोगों से मिलने, दोस्ती करने या रोमांटिक सम्बन्ध बनाने हेतू सम्पर्क कर उन्हें फंसाते है और फिर लूटपाट की घटना को अंजाम देते है।