लखपत बुटोला ने अपनी जीत का श्रेय बदरीनाथ की जनता, इंडिया गठबंधन व कार्यकर्ताओं को दिया

by

गोपेश्वर (चमोली)। कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला ने बदरीनाथ विधान सभा उप चुनाव में अपनी जीत का श्रेय बदरीनाथ विधान सभा की जनता के साथ इंडिया गठबंधन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि जनता ने भाजपा को सबक सीखाया है। उन्होंने कहा भाजपा जो विधायकों की खरीद फरोख्त कर पार्टियों को तोड़ने का काम करती है जनता ने उसका जबाव इस बार दे दिया है। उन्होंने कहा कि जनता ने यह जनादेश आने वाले 2027 के आम विधान सभा चुनाव के लिए भी संकेत दे दिया है। अब जनता समझ चुकी है कि भाजपा विकास की नहीं बल्की तोड़ फोड कर सरकार बनाने में विश्वास रखती है। उसे जनता की परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओ के बारें में बोलते हुए कहा कि मुझे जो भी समय मिला है उसे में जनता की सेवा में लगाउंगा और हर समय जनता की समस्याओं के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा रहुंगा। उन्होंने कहा कि मेरा लक्ष्य है कि इस विधान सभा को एक आदर्श विधान सभा के रूप में प्रदेश में जानी जाए।

Related Posts