मंगलौर : नहर पटरी पर पुलिस की सतर्कता और सूझबूझ ने एक बड़ी घटना को टाल दिया। नशे में धुत कुछ उपद्रवियों ने पहले तो हाईवे पर जाने की जिद की, फिर मना करने पर पुलिसकर्मियों पर हमला करने का प्रयास किया और कांवड़ यात्रियों को भड़काने की कोशिश की। हालांकि, अपर उप-निरीक्षक नरेंद्र राठी के उत्कृष्ट नेतृत्व में पुलिस टीम ने स्थिति को बखूबी संभाला और उपद्रवियों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।
क्या थी पूरी घटना? समय करीब 16:20 बजे 30 / 40 लामाओ का एक ग्रुप हरियाणा निवासियों का ताशीपुर की तरफ से नहर पटरी से आया और हाईवे से मंडी की ओर जाने की जिद करने लगा। जिसको शालीनता पूर्वक हाईवे पर जाने से मना किया गया एवं नहर पटरी से जाने हेतु बताया गया फिर भी गुड मंडी की ओर जाने की जिद करने लगे , शालीनता पूर्वक हाईवे पर सड़क दुर्घटना होने एवं वनवे होने की बात समझाने के बावजूद भी नहीं माने । बामुश्किल समझा कर नहर पटरी की ओर भेजा गया, तो नहर पटरी से भेजे जाने पर यह ग्रुप नाराज हो गया एवं हमारी पोस्ट से 50 कदम आगे जाकर उन्होंने करीब 100 कावड़ियाओं को इकट्ठा किया और इकट्ठा करके लाठी डंडों के साथ हमारे ऊपर हमला करने का प्रयास किया गया जिनको हमारे द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करके तीतर बितर किया गया। उनमें से एक जो पूरी भीड़ का नेतृत्व कर रहा था उसको मेरे द्वारा पकड़ लिया गया। जिसने अपना नाम मंगल पुत्र राज कपूर निवासी वार्ड नंबर एक ,जोगिंदर नगर ,जिला जींद हरियाणा उम्र करीब 22 वर्ष बताया जो कबाड़ी का काम करता है ।मंगल की मोबाइल फोन चेक किया गया तो सभी सुलफे का नशा करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं। उक्त बदमाश टाइप के मंगल एवं उसके साथी भांग के नशे में प्रतीत हो रहे हैं। मंगल लामा एवं उसके साथियों द्वारा अपने उपरोक्त कृतय पर क्षमा याचना की गई , माफी मांगने पर उनको नसीहत देते हुए भविष्य में ऐसा न करने की शख्त हिदायत देने एवं पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करने के बाद उनके गंतव्य को रवाना किया गया।
पुलिस पर हमला और कांवड़ियों को उकसाने का प्रयास नहर पटरी से भेजे जाने पर यह समूह नाराज हो गया। हमारी पोस्ट से करीब 50 कदम आगे जाकर उन्होंने लगभग 100 कांवड़ यात्रियों को इकट्ठा कर लिया और लाठी-डंडों के साथ पुलिस टीम पर हमला करने का प्रयास किया। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर उन्हें तितर-बितर किया।
उपद्रवी नेता गिरफ्तार, नशे में होने का खुलासा पुलिस ने इस पूरी भीड़ का नेतृत्व कर रहे एक युवक को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम मंगल पुत्र राज कपूर, निवासी वार्ड नंबर एक, जोगिंदर नगर, जिला जींद, हरियाणा (उम्र करीब 22 वर्ष) बताया, जो कबाड़ी का काम करता है। मंगल के मोबाइल फोन की जांच करने पर उसमें सभी के सुलफे का नशा करते हुए वीडियो मिले। पुलिस के अनुसार, मंगल और उसके साथी भांग के नशे में प्रतीत हो रहे थे।
क्षमा याचना के बाद नसीहत और कार्रवाई जब मंगल और उसके साथियों को उनकी गलती का अहसास कराया गया तो उन्होंने अपने कृत्य पर क्षमा याचना की। माफी मांगने पर पुलिस ने उन्हें भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी और पुलिस अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करने के बाद उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया।
पुलिस टीम की हुई सराहना अपर उप-निरीक्षक नरेंद्र राठी ने अपनी सूझबूझ और उच्च कोटि के नेतृत्व के अधीन एक बड़ी घटना होने से रोकने में अहम भूमिका निभाई। उनकी इस मुस्तैदी की आसपास के आमजन, दुकानदारों और वहां से गुजर रहे कांवड़ यात्रियों द्वारा खूब सराहना की गई। सभी ने पुलिस के संयम और पेशेवर रवैये की तारीफ की।
पुलिस टीम जिसने घटना को संभाला:
- अपर उप निरीक्षक नरेंद्र राठी
- कांस्टेबल प्रदीप कुमार
- कांस्टेबल मुकेश कुमार
- कांस्टेबल सूरज चौधरी
- कांस्टेबल हंसवीर
- पीआरडी फ़सीउजमा
- 1/2 सेक्शन पैरामिलिट्री फोर्स