34
हरिद्वार : जिला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) (स्था०नि०) हरिद्वार दीपेन्द्र सिंह नेगी ने सर्व साधारण को सूचित करते हुए यह अधिसूचित किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड की अधिसूचना संख्या-679 एवं 680/ दिनांक 26 अक्टूबर, 2023 के अनुसार नगर निगम रूडकी को छोडकर अन्य नगर निकाय के समस्त प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों के आलेख्य में किये गये संशोधनों की सूची उत्तर प्रदेश नगर निगम (निर्वाचक नामावली का तैयार किया जाना और पुनरीक्षण) नियमावली-1994, (उत्तराखण्ड में यथा प्रवृत्त) तथा उत्तर प्रदेश नगर पालिका (निर्वाचक नामावली का तैयार किया जाना और पुनरीक्षण) नियमावली, 1994 (उत्तराखण्ड में यथा प्रवृत्त) के अनुसार तैयार कर ली गयी है और नगर निगम हरिद्वार, नगर पालिका परिषद मंगलौर, लक्सर, शिवालिक नगर एवं नगर पंचायत लण्ढौरा, झबरेडा, पिरान कलियर, भगवानपुर, पाडली गुर्जर, रामपुर, सुल्तानपुर आदमपुर, ढण्डेरा, इमलीखेडा के नामावली की एक प्रति संशोधनों की उक्त सूची के साथ प्रकाशित कर दी गयी है और जो मेरे कार्यालय में निरीक्षण के लिये उपलब्ध रहेगी।