गोपेश्वर (चमोली)। जीआईसी गोपेश्वर में भोजन माताओं की जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें राउप्रावि मारवाडी की भोजन माता मानसी नेगी ने प्रथम स्थान हासिल किया। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (पीएम पोषण) के तहत चमोली जिले के विद्यालयों में तैनात भोजन माताओं की जिला स्तरीय पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमे राउप्रावि मारवाडी की भोजन माता मानसी नेगी ने प्रथम, राउमावि देवाल की कौशल्या देवी ने द्वितीय तथा प्रावि चोपता की सुशीला देवी ने तृतीय स्थान हासिल किया।
प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी पंकज कुमार उप्रेती की अध्यक्षता में आयोजित पाक कला प्रतियोगिता में वित्त अधिकारी सुरेन्द्र सिंह भंडारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, सुधांशु श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, बीआरपी लक्ष्मी तोपाल, सीआरपी अंशिका व साक्षी कण्डवाल, जिला समन्वयक विनोद सिंह, हरीश कुमार, लेखा लिपिक वीरेन्द्र सिंह बर्त्वाल आदि मौजूद रहे।
