30
कोटद्वार । भाजपा महिला मोर्चा स्वर्गाश्रम मंडल में भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष विनीता नौटियाल की अध्यक्षता में टिफन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रेनू बिष्ट व महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष प्रकीर्ण नेगी उपस्थित रही । इस अवसर पर विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट ने सभी बहनों को मोटा अनाज के बारे में विस्तृत जानकारी देकर बताया कि उत्तराखंड में विभिन्न पहाड़ी व्यंजन हम लोगों के लिए लाभदायक है इसलिए हमें दैनिक जीवन में उत्तराखंड के व्यंजनों को सेवन करना चाहिए । जिला अध्यक्ष प्रवीण नेगी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरे प्रदेश भर में मोटा अनाज कार्यक्रम के माध्यम से जन-जन तक संदेश पहुंचा रहे हैं इसलिए हमें भी अपने पहाड़ी व्यंजनों को बनाकर दैनिक जीवन में अपने उपयोग में लाना चाहिए । कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अरविंद नेगी, जिला महामंत्री नवनीत राजपूत, जितेंद, मीनाक्षी भंडारी, पूजा आर्य, शकुंतला राजपूत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।